षटतिला एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा होती है तथा इस पूजा के काले तिल का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन काले तिल का प्रयोग करने से भक्त के सभी पापों का नाश होता और उसे पुण्य मिलता है। साथ ही षटतिला एकादशी के दिन काली गाय की पूजा का भी खास महत्व होता है।
षटतिला एकादशी के दिन तिल का उपयोग करना शुभ माना जाता है। आप तिल का छ: प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं। षटतिला एकादशी के दिन तिल का उबटन लाग कर आप तिल से स्नान कर सकते हैं। साथ ही तिल से हवन-पूजन कर तर्पण करें। इसके अलावा भोजन में तिल का प्रयोग कर तिल दान में भी दे सकते हैं। ऐसा माना जाता है षटतिला एकादशी के दिन तिल दान देने से स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है।